लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का बिगुल बज चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की है। इसी आधार पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का प्रगाढ़ पुनरीक्षण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस अवधि में निर्वाचक नामावली से जुड़े किसी भी अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पद रिक्त नहीं रहेगा। साथ ही, पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का स्थानांतरण भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा। जिला निर्...