खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जरूरी है। यह बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक भरत खेड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। यदि कोई पात्र मतदाता सूची से छूट गया है तो वह फॉर्म 6 के माध्यम से नाम जोड़ने का आवेदन कर सकता है। यदि सूची में कोई अपात्र व्यक्ति दर्ज है तो उसके लिए फॉर्म 7 के अंतर्गत आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है और यदि किसी मतदाता की जानकारी में सुधार करना है तो फॉर्म 8 के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी मानवीय भूलवश सूची में कोई त्रुटि रह गई हो, तो उसके निराकरण के लिए दावा-आपत्ति शि...