सासाराम, अगस्त 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 25 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। बताया कि एक सितबर तक इस पर दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। वहीं प्राप्त दावा-आपत्ति का निष्पादन करते हुए 30 सितंबर को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक सूची तथा ऐसे निर्वाचकों की सूची उपलब्ध करायी गयी, जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...