कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- कुशीनगर। रामकोला विधानसभा क्षेत्र के सुहेलदेव समाज पार्टी के पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध ने शनिवार को बरडीहा चौराहे पर लोगों से बातचीत करते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पंचायत चुनाव की समय-सारिणी तय कर दी गई है, लेकिन कई गांवों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं। कहीं सौ तो कहीं पांच सौ तक मतदाताओं के नाम न होने की शिकायतें मिल रही हैं। पूर्व विधायक ने इस स्थिति के लिए बीएलओ और वर्तमान ग्राम प्रधानों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया तो वे कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे। रामानंद बौद्ध ने कड़ाके क...