मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मऊ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मऊ विधानसभा में संभावित उप चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में फोटो युक्त निर्वाचल नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसी क्रम में मतदाता सूची का प्रकाशन दो सितम्बर को किया जाएगा। वहीं 17 सितम्बर तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की तैनाती की जा चुकी है। समस्त राजनीतिक दल किसी स्थान...