मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- एसआईआर के लिए 2003 की मतदाता सूची इंटरनेट से डाउनलोड न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को सपा नेता और पूर्व प्रवक्ता तुंगीश यादव ने डीएम अनुज सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एसआईआर गणना प्रपत्र भरने के लिए 2003 की मतदाता सूची इंटरनेट से डाउनलोड नहीं हो पा रही है। देहात विधानसभा क्षेत्र के डूंगरपुर की मतदाता सूची के स्थान पर मुरादाबाद पश्चिम की सूची डाउनलोड हो रही है। उन्होंने वास्तविक मतदाता सूची अपडेट कराने की मांग की है। जिलाधिकारी के द्वारा उन्हें सही मतदाता सूची अपडेट कराए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...