जहानाबाद, जुलाई 26 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय के साथ पूरा कर लिया गया। पुनरीक्षण के बाद डाटा अपलोड का काम भी पूरा कर लिया गया।इस संबंध मे बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र से 13600 मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाया गया। जिसमें 5000 मृत मतदाता बाकी दूसरे जगह स्विफ्ट मतदाता है। पहले पूरे विधानसभा क्षेत्र में 256000 मतदाता थे। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद लोग अपना दावा आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...