गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में केवल मतदाता सूची अपडेट नहीं हो रही है, बल्कि लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव में निर्धारित समय पर मतदान कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। मतदान के दिन इसका फायदा होगा कि कुछ बूथों पर लंबी लगने की समस्या दूर हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार से चार दिन बूथों के संभाजन की रिपोर्ट की ऑनलाइन फीडिंग होगी। इसमें जहां 1200 से कम मतदाता हैं, वहां मतदाताओं की संख्या बढ़ जाएगी, जबकि किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। वहीं मतदान में सुविधा के लिहाज से नए मतदान केंद्र भी बनाए जा रहे हैं ताकि चुनाव में लोगों को सुविधाएं मिले और मतदान का प्रतिशत बढ़ ...