भागलपुर, जुलाई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के गणना प्रपत्रों को तेजी से अपलोड करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में प्रपत्र अपलोडिंग की धीमी गति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इसे युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस मुहिम में लापरवाही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और अन्य संबंधित कर्मियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध तत्काल और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में केवल 1 लाख 84 हजार गणना प्रपत्र ही अपलोड किए जा सके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। इस धीमी प्रगति को देखते हुए उन्होंने सोमवार शाम तक 3 लाख 50 हजार गणना प्...