औरैया, नवम्बर 17 -- जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर पूरे जिले में मतदाता सूची अद्यतन करने का अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उनका संग्रहण भी करेंगे। इस दौरान सभी पात्र नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने विवरण सही-सही उपलब्ध कराएं, ताकि आगामी मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटिरहित तैयार हो सके। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 09 दिसंबर 2025 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 09 दिसंबर 2025 से 08 जन...