भभुआ, अक्टूबर 30 -- गृह जिले से बाहर रहकर निर्वाचन कार्य के प्रतिनियुक्त किए गए अफसरों व कर्मियों ने प्लस टू स्कूल में मतदाधिकार का किया प्रयोग जिले में चुनाव कार्य में ड्यूटी करनेवाले 490 अफसर व कर्मी देंगे वोट दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के निवासी मतदाताओं को आयोग ने दिया है यह मौका (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। लेकिन, चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के निवासी अफसर व कर्मी मतदाताओं ने गुरुवार केा मतदान किया। जो अफसर व कर्मी मतदान करने से बच गए हैं, वह शुक्रवार को मतदान कर सकेंगे। शहर के प्लस टू स्कूल में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र पर इन मतदाताओं ने मतदान किया। इन कर्मियों ने बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया। यह सभी मतदान कर्मी 11 नवंबर को सामान्य वोटरों का मतदान करा...