छपरा, अगस्त 20 -- मोबाइल डेमांस्ट्रेसन वैन को कमिश्नर व डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना छपरा , नगर प्रतिनिधि। आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमांस्ट्रेसन वैन मील का पत्थर साबित होगा। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी। वहीं वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी इससे निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस इवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिं...