बागेश्वर, अगस्त 20 -- गरुड़। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता में विशेष योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता में विषेश योगदान देने के लिए दीपांशु पांडे, रिया रावत एवं हिमानी पंत को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने कहा कि मतदान से ही ही लोकतंत्र की जड़ मजबूत होती है। इस दौरान मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. रेखा कुमारी, शेर राम टम्टा, उर्वशी टम्टा, डॉ. श्वेता पंत, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. दिवाकर टम्टा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...