सीवान, अगस्त 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में 18 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई गुठनी बीडीओ ने की है। जिन्होंने सभी संबंधितों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। जिन कर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। उनमें विनोद दुबे, प्रियंका कुमारी, अजय कुमार बैठा, संजीव कुमार, सुनीता शर्मा, माधुरी सिंह, रवींद्र पंडित, शांति देवी, गुड्डी देवी, अनर्व अखिलेश, रमेश कुमार गुप्ता , मनोज कुमार रंजन, विकास कुमार राम, मण्डी शंकर तिवारी, निलेश कुमार पाण्डेय, शकुंतला पाल,...