मधुबनी, जुलाई 8 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं के सत्यापन का कार्य तेजी से जारी है। पहले मतदाता सत्यापन के दौरान कई तरह के प्रमाण पत्र जमा करना लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गयी थी, लेकिन सरकार द्वारा नियमों में किए गए हालिया बदलाव से ग्रामीण मतदाताओं को काफी राहत मिली है। बीएलओ ने जानकारी दी कि अब मतदाताओं को सत्यापन के लिए केवल गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य किया गया है। जिसमें मतदाता का एक फोटो लगाना जरूरी है। बीएलओ घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और उसे भरवाकर वापस जमा कर रहे हैं। नए नियमों के चलते मतदाताओं को अनावश्यक प्रमाण पत्रों की भागदौड़ से मुक्ति मिल गई है। गांव-गांव में बीएलओ की सक्रियता से सत्यापन कार्य में तेजी आई है और लोगों को आसानी से अपने दस्तावेज अपडेट कराने में मदद म...