बांका, जून 30 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश देना था।बीडीओ ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि हर मतदाता का सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण किया गया है। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 26 जुलाई तक बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करें और भरवाएं । बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक मतदाता से फोटो और पहचान पत्र अवश्य लें, ताकि मतदाता सूची में नया नाम जोड़ा जा सके या आवश्यक संशोधन किया जा सके । प्राप्त प्रपत्र...