बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- मतदाता सत्यापन के 14 दिन ही शेष, हर हाल में जमा करना होगा फॉर्म कई घरों तक बीएलओ के नहीं पहुंचने की शिकायत, कर्मी दे रहे तरह-तरह की दलीलें बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मतदाता सत्यापन के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित है। इस तिथि तक मतदाता सत्यापन फॉर्म हर हाल में भरकर जमा करना होगा। इस प्रकार मतदाता सत्यापन फॉर्म जमा करने के लिए 14 दिन ही शेष हैं। मतदाता सत्यापन के 11 दिन बीत चुके हैं। अब भी सभी वोटरों के घरों तक बीएलओ नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिन घरों तक अभी तक मतदाता सत्यापन का फॉर्म नहीं पहुंचा है, उन क्षेत्रों के बीएलओ द्वारा तरह-तरह की दलीलें दी जा रही हैं। दलील यह कि आपका ऑनलाइन हो चुका होगा, वर्ष 2003 की वोटरलिस्ट में नाम है तो कोई जरूरी नहीं है। ऑनलाइन कर दीजिए। आपका फॉर्म ही हमें नहीं मिला है। इस तरह की शिकायतें...