नैनीताल, जुलाई 17 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने उड़ीसा समेत बाहरी क्षेत्रों के लोगों का नाम नैनीताल जिले की बुधलाकोट ग्राम सभा की पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने मामले में सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा कि बाहरी क्षेत्र के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने को किस मापदंड को अपनाया गया? व उनके नाम सूची में शामिल करने का आधार पूछा है। साथ ही आयोग से आज शुक्रवार को वोटरों का वेरिफिकेशन (सत्यापन) का रिकॉर्ड पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान आयोग के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट के संज्ञान में लाया गया, कि वोटर लिस्ट बनाते समय मापदंडों का पूरा सहयोग लिया गया। जिन वोटरों के नाम...