बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- मतदाता सत्यापन कार्य में डीलरों की होगी भागीदारी बीएलओ के साथ अटैच किए जाने पर डीलरों में है नाराजगी स्थानीय पहचान के लिए उपयोगी माने जा रहे डीलर बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए जन वितरण प्रणाली (डीलर) दुकानदारों को बीएलओ के साथ अटैच किया गया है। इन डीलरों की मदद से स्थानीय वोटरों की पहचान में तेजी लाई जा सकेगी। सदर एसडीओ वैभव नीतिन काजले ने बताया कि आपदा और निर्वाचन जैसे कार्यों में प्रशासन को किसी भी स्थानीय संसाधन से सहयोग लेने का अधिकार है। डीलर स्थानीय लोगों से परिचित होते हैं। इसलिए मतदाता सत्यापन जैसे कार्यों में उनकी भूमिका उपयोगी साबित होगी। इससे बीएलओ को वोटरों की पहचान में आसानी होगी और काम की गति भी बढ़ेगी। हालांकि, इस फैसले से डील...