औरैया, अक्टूबर 13 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं और प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित प्राप्त प्रकरणों एवं संदर्भों के निस्तारण की नियमित समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में संतुष्टि प्रतिशत 80 फीसदी से अधिक होना चाहिए, ताकि जिले की रैंकिंग उत्कृष्ट बनी रहे। मतदाता सत्यापन कार्य की ऑनलाइन फीडिंग न होने से डीएम ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही या शिथिलता के कारण संतुष्टि प्रतिशत कम पाया गया, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के ...