पटना, अगस्त 9 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चुनाव आयोग को 2 अगस्त से शनिवार तक 43,123 नए मतदाता बनने के लिए आवेदन मिले हैं। 18 साल से अधिक उम्र के आवेदकों ने मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म -6 भरा है। जबकि, अबतक 7252 मतदाताओं ने मतदाता सूची में संशोधन को लेकर दावा एवं आपत्ति पेश किए हैं। इनमें मतदाता सूची में नाम एवं पता में संशोधन करने अथवा गलत अंकित हो जाने पर उसे हटाया जाना शामिल है। शनिवार को आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद उसमें संशोधन अथवा छूटे हुए नए नाम शामिल किए जाने को लेकर मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि, चुनाव आयोग के कर्मियों के साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में इन राजनीतिक दलों की ओर से ...