बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- मतदाता सत्यापन : आज से दावा-आपत्तियों पर होगी सुनवाई जिले के सातों विधानसभा में 1.38 लाख वोटरों का काट दिया गया है नाम निवार्चन शाखा द्वारा नहीं जारी किया जा रहा दावा-आपत्ति का डाटा 30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फोटो : समाहारणालय : नालंदा समाहरणालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। एक अगस्त को जारी मतदाता सूची प्रारूप के अनुसार सातों विधानसभा मिलाकर एक लाख 38 हजार 505 वोटरों का नाम काट दिया गया है। गहन मतदाता पुनरीक्षण सत्यापन के क्रम में एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दिये जाने की अवधि समाप्त हो गयी है। नालंदा के कितने मतदाता या उसके परिजनों ने आपत्ति दर्ज की है, इसका अधिकृत डाटा निवार्चन शाखा द्वारा अब तक जारी नहीं किया गया है। बहरहाल दर्ज की गयी आपत्तियों की जांच और सुनवाई मंगलवार दो सितंबर से शु...