जहानाबाद, जुलाई 22 -- जिले में 5 लाख 7699 मतदाता का आवेदन अपलोड पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक मृत पाए गए 8023 मतदाता अरवल, निज प्रतिनिधि। गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत 22 जुलाई तक जिले में 5 लाख 7699 मतदाता का आवेदन अपलोड कर दिया गया है। जिले में कुल 562 मतदान केंद्र तथा कुल मतदाता 541748 का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है अब तक 34049 फार्म पेंडिंग है। पुनरीक्षण कार्य के तहत अब तक 8023 मतदाता मृत पाए गए हैं। जबकि 453 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। निर्वाचन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 7742 मतदाता स्थाई रूप से दूसरे जिला में शिफ्ट कर गए हैं। इसी प्रकार 2561 मतदाता का नाम मतदाता सूची में दूसरे जगह भी दर्ज है। हालांकि 117691 मतदाता ऐसे हैं जिनका नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है। इन लोगों को प्रमाण पत्र में केवल 2003 के मतदाता सूची ...