जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को करें प्रेरित एक योग्य मतदाता के रूप में मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में युवा मतदाताओं के साथ एक "मतदाता संवाद" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें लोकतंत्र में वोट की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया। संवाद के माध्यम से युवा एवं भावी मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, पंजीकरण एवं सुधार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रपत्र 6 के माध्यम से नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं। प्रपत्र 7 के द्वारा नाम विलोपन कराया जा सकता है। प्रपत्र...