साहिबगंज, अगस्त 7 -- मतदाता संख्या सीमा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक। राजमहल। प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (नई दिल्ली) से प्राप्त निर्देशों पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक का उद्देश्य आगामी मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाना था, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त किया जा सके। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। इस संबंध में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी साहिबगंज, राजमहल व उधवा मौजूद थे। राजनीतिक दलों की ओर से मोहम्मद मारूफ, बिरेन साहा, जय कुमार, मोहम्मद आजाद, ...