मुंगेर, जुलाई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पूर्व चुनाव आयोग ने सूबे के प्रत्येक जिलों व प्रखंडों में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान चला रखा है। लेकिन इस अभियान में बीएलओ और स्थानीय प्रशासन की सुस्ती के कारण समय पर पूरा होना संभव नहीं है। वहीं कई मतदाताओं का नाम काटने की भी साजिश की जा रही है। इसे किसी भी कीमत पर राजद बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए इसकी निगरानी के लिए एक चार टीमों का गठन किया गया है। यह बातें जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रमंडल प्रभारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने सोमवार को जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पंचायत पश्चिमी क्षेत्र में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश राजद के निर्देश पर मुंगेर जिला में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की निगरा...