मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के 28 बीएलओ द्वारा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर बीडीओ चंदन कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है। वेतन रोकने से संबंधित पत्र बीइओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ मुशहरी ग्रामीण को भी दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि बूथ संख्या 13 के अजय कुमार ठाकुर, 48 के रामबाबू कुमार, 68 की सुनीता देवी, 77 की रंजना कुमारी, 159 के राजू कुमार, 171 के विपिन कुमार, 47 की संजीता कुमारी, 33 की निशा कुमारी, 34 के मो. आरिफ, 160 के संजय कुमार, 66 की मीना कुमारी, 67 की बबीता कुमारी, 181 के सुरेश कुमार, 42 के श्यामा सिन्हा, 73 के विजय कुमार, 74 के त्रिपुरारी शंकर झा, 89 के शंभू चौधरी, 93 के परशुराम साह, 87 के मणिभूषण कुमार, 123 के संजय रजक, 41 की सं...