भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के 16 प्रखंडों में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम 87 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवल किशोर चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि जिले की अच्छी उपलब्धि है। अब वैसे मतदाता बच गए हैं, जो अभियान की अंतिम तारीख 26 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं। डीएम ने ऐसे मतदाताओें से व्यक्तिगत रूप से अपील की है कि अंतिम समय का इंतजार किये बगैर अपने इलाके के बीएलओ के पास अपना कागजात जमा दे दें। उन्होंने बताया कि कई वोटर वैसे भी हैं, जिनका नाम दो जगहों के वोटर लिस्ट में है। ऐसे मतदाताओं की पहचान कर और संतुष्ट होकर बीएलओ द्वारा एक जगह नाम काटने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, मंगलवार को डीएम ने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की है। समीक्षा भवन में भागलपुर विधानसभा...