बाराबंकी, नवम्बर 5 -- बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक अयोध्या - लखनऊ हाइवे स्थित एक निजी लॉन में की। इसमें उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को इस अभियान में मुस्तैदी से जुटना है। हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है। इसके साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न रहे, इसी संकल्प की सिद्धि के लिए सबको अभियान में प्रभावी रूप से सम्मिलित होना है। उन्होंने कहा कि बेहतर बूथ प्रबंधन और माइक्रो प्लानिंग करके इस विशेष अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग 22 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में एसआईआर शुरू की गई है। कहा जो युवा 18 ...