अररिया, जुलाई 6 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। विगत जून में जिस दिन चुनाव आयोग द्वारा मतदाता विशेष गहण पुनरीक्षण अभियान की घोषणा की गई है,उस दिन तक जितने भी वोटर रजिस्टर्ड थे उनका सत्यापन को अनिवार्य किया गया है । इस बाबत शुक्रवार की शाम अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित कर न केवल राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा बल्कि राजनीतिक दलों को कैंप लगाकर वोटो की सत्यापन की दिशा में काम करने का आग्रह किया । इस मौके पर प्रशासन द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एनभीएसपी यानि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से शिविर लगाकर फॉर्म भरने को कहा। बैठक में उन तमाम 11 आवश्यक कागजातों का भी वर्णन किया जो आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी...