किशनगंज, जुलाई 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने शनिवार को टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। डीएम ने झाला पंचायत, झुनकी मुसहरा, हाटगांव पंचायत सहित कई गांवों का भ्रमण कर बीएलओ और सुपरवाइजरों को कार्य में तेजी लाने तथा पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज समय पर बीएलओ को सौंपें, ताकि अभियान निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अलग-अलग बूथों पर जाकर मतदाताओं की समस्याएं सुनीं, उन्हें एसआईआर (स्पेशल इंट...