लखनऊ, दिसम्बर 10 -- निगोहां, संवाददाता। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर फार्मेट की फीडिंग के बाद अब एक लाख से अधिक मतदाताओं की मैपिंग प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। खासतौर पर 2003 के बाद ब्याह कर आई महिला मतदाताओं (बहुओं) के मायके का विवरण जुटाना सबसे कठिन काम साबित हो रहा है। इसी के चलते बीएलओ लगातार घर-घर दस्तक देने को मजबूर हैं। क्षेत्र में करीब 3.59 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.93 लाख मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरकर फीड किए जा चुके हैं। जबकि 66 हजार मतदाता एएसडी सूची में डाले गए हैं। अब करीब एक लाख मतदाताओं की मैपिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मैपिंग के लिए 2003 के बाद विवाह होकर आई महिलाओं के माता-पिता का 2003 की मतदाता सूची में क्रमांक, भाग संख्या और वोटर आईडी नंबर आवश्यक है। यह जानकारी जुटाना महिलाओं के साथ-साथ ...