फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। जिले में चल रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच शनिवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मतदाता मैपिंग और डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। गांधी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा 241 अयाह शाह के सभी बीएलओ की दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अयाह शाह दुर्गेश यादव, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमरेश कुमार सिंह एवं राहुल मिश्रा, जय प्रकाश एवं वीआरसी अंजू वर्मा व अनुज कुमार उपस्थित रहे। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। मतदाता की मैपिंग बढ़ाने, 85 प्सल व डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन और एसडी औ एएसडी सूची बूथ में चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया। उधर, अमौली में एसडीएम न्यायिक प्रदीप रमन, नाय...