भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। आनंद चिकित्सालय स्थित ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में शनिवार को मतदाता मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य उन मतदाताओं की मदद करना था जिनका नाम मतदाता सूची से हट गया है या जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। शिविर का शुभारंभ चैंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 25 नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर सीए पुनीत चौधरी, अजीत कुमार जैन, अनिल खेतान, अनिल कड़ेल, दीपक शर्मा, पीआरओ उज्जैन जैन मालू सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...