चंदौली, दिसम्बर 6 -- चंदौली, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुसार विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर का कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है। इसमें संबंधित अधिकारी पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। यही कारण है कि अधिकांश विधानसभा में एसआईआर का कार्य लगभग शतप्रतिशत पूर्ण होने को है। सदर तहसील क्षेत्र में एसडीएम दिव्या ओझा की निगरानी में एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत कर लिया गया है हालांकि आयोग ने 11 दिसंबर तक एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने का समय निर्धारित किया है। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में 84 फीसदी मतदाताओं का गणना प्रत्र डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। वहीं 16 प्रतिशत अनकलेक्टेबल है। रविवार से सदर तहसील क्षेत्र में गांव के स्थापित प्रत्येक बूथों पर खुली बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान मतदाता बीएलओ से मिलकर अ...