सुपौल, जून 29 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि प्रखंड सभागार में शनिवार को मतदातासूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की बीएलओ, पर्यवेक्षकों और सेक्टर मज्ट्रिरेटों को कार्यशाला के दौरान जानकारी दी गई। 44 त्रिवेणीगंज सुरक्षित विधान सभा के इआरओ सह एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में बीडीओ अमरेशकुमार मश्रिा, बीपीआरओ शल्पिा कुमारी, आरओ रीया कुमारी सहित सभी पंचायत के बीएलओ, सुपवाईजर और सेक्टर पदाधिकारी शामिल थे। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के बाबत एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद भारत नर्विाचन आयोग द्वारा मतदातासूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य करवाया जा रहा है। जो प्रखंड क्षेत्र में रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य से जुडे फ...