लखनऊ, नवम्बर 2 -- - शिक्षक स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने दिए निर्देश -अधिकतम मतदाता बनाएं और संवाद व संपर्क रखें: लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा है कि शिक्षक व स्नातक कोटे की विधान परिषद की सीटों पर चुनाव पूरी तरह से प्रबंधन का चुनाव है। लिहाजा अधिकतम मतदाता बनाएं, मतदाताओं से संपर्क व संवाद बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि मतदान के रोज इनमें से ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर इस संबंध में निवार्चन क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। पदाधिकारियों को तैयारियों के संबंध में उन्होंने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवार्चन क्षे...