गोरखपुर, नवम्बर 23 -- निज संवाददाता गोरखपुर। विपक्षी पार्टियां मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) में पिछड़ गई हैं। लोकतंत्र की पहली लड़ाई मतदाता बनाने में जहां भाजपा ने 100 प्रतिशत बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तैनात कर दिया है, वहीं इस महत्वपूर्ण कार्य में विपक्षी पार्टियां बहुत पीछे हैं। सर्वे में 15 दिन बीत जाने के बाद भी सपा ने प्रशासन को 50 प्रतिशत से कम बीएलए की सूची दी है। प्रशासन के अनुसर कांग्रेस और बसपा सहित अन्य पार्टियों की सूची ही नहीं मिली है। हालांकि, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने भी 800 बीएलए की सूची प्रशासन को दे दी है। चार नवंबर से शुरू हुए बीएलओ सर्वे में जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों से बीएलए तैनात करके सहयोग करने की अपील की है। इसमें भाजपा ने प्रशासन ...