लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की बैठक स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कालेज में आयोजित की गई। बैठक में सभी शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सर्वसम्मति से सभी तहसीलों के प्रभारी व सह प्रभारी के नाम घोषित किये गए। शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जिला मंत्री वीर प्रताप सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है। जिला सह प्रभारी राकेश कुमार सिंह, दर्शन गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, ताल्लुकेदार सिंह, अतुल कुमार सिंह को बनाया गया। तहसील प्रभारियों में गोला से उमेश कुमार, मोहम्मदी से कन्हैया लाल शास्त्री, मितौली से अनुज अवस्थी, धौरहरा से महावीर सिंह, निघासन से रामपाल सिं...