वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, हिटी। एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक वाराणसी खंड चुनाव की वोटरलिस्ट के संबंध में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को आयुक्त सभागार में अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें वोटरलिस्ट पुनरीक्षण कार्य तथा मतदेय स्थलों के संशोधन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। साथ ही वोटरलिस्ट में पंजीकृत होने के लिए आयोग की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। मंडलायुक्त ने बताया कि ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी और 01 नवम्बर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पहले किसी विश्वविद्यालय से स्नातक हो, वहीं वोटरलिस्ट में शामिल होगा। बताया कि एकमुश्त में जमा कराए गए आवेदन चाहे प्रत्यक्ष रूप से जमा करवाया गया हो या डाक से, उस पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी परिव...