अररिया, जुलाई 21 -- मतदाता पुनरीक्षण कार्य की ली जानकारी, राजद कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक पलासी (ए.सं)। मतदाता बचाओ अभियान के तहत राजद की विशेष दल पलासी पहुंच कर कई पंचायतों का दौरा किया। इसके बाद डेहटी उत्तर पंचायत में राजद कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेम नारारायण यादव ने की। बैठक में राजद के विशेष टीम के पर्यवेक्षक डॉ एस एम हुसैन, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने सभी पंचायत अध्यक्षों से पंचायतों में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। इस क्रम में पंचायत अध्यक्षों ने आरोप लगाया कि बीएलओ द्वारा बिना डक्यूमेंट्स के ही एंट्री कर रहा हैं। साथ ही बीएलओ की एक जगह सभी का नाम भरकर जमा कर रहा है। इस पर राजद विशेष टीम के पर्यवेक्षक डॉ एसएम हुसैन ने कहा कि मतदाता का नाम बिना डॉक्यूमेंट्...