मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में एक साथ वार्ड सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता बनने के इच्छुक नागरिकों से मतदाता प्रपत्र का त्वरित संग्रहण और डिजिटल अपलोडिंग की रफ्तार बढ़ाना था। प्रात: नौ बजे शुरू हुए शिविरों में प्रत्येक वार्ड के बीएलओ अपनी निर्धारित टेबल पर समय से उपस्थित हुए और दिन भर घर‑घर जाकर भी फॉर्म जुटाते रहे। वार्ड 42 में लगाये गये शिविर में पार्षद प्रभावती देवी, राजीव कुमार, रेणु देवी, रिजवान अहमद, उमेश महतो, अमित कुमार, एजाज खान, विक्की महतो व अन्य थे। वार्ड 40 में साजन सिंह व अन्य थे। वार्ड 39 में पार्षद संत कुमार दास, वार्ड 38 में पार्षद शिवजी देवी, वार्ड 26 में पार्षद प्रकाश पूर्वे, वार्ड सात में कविता झा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन ...