कानपुर, जनवरी 25 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत रविवार को 3770 बूथों पर बूथ डे का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बूथ डे का जायजा लिया। बिठूर के मतदान केंद्र में नए मतदाता के फार्म बीएलओ की ओर से अपलोड ही नहीं किए गए। इस पर डीएम ने बीएलओ को कारण बताओं नोटिस व सुपरवाइजर को चेतावनी देने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरु नानक मॉडल स्कूल में स्थित बूथ संख्या 17 से 24 का औचक निरीक्षण किया। बीएलओ एवं उपस्थित नागरिकों से संवाद किया और प्रक्रिया की व्यावहारिक समीक्षा करते हुए फॉर्म-6 स्वयं बीएलओ एप के माध्यम से भरकर परीक्षण किया। उक्त केंद्र पर सभी आठ बीएलओ उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आवेदनों को सावधानीपूर्वक, पूर्ण और त्रुटिरहित भरें। बिठूर विधानसभा...