सीवान, अगस्त 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अंतर्गत सभी आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है] उसकी सूची, बीएलए टू का घोषणा पत्र, प्रारूप मतदाता सूची का हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी तथा युक्तिकरण के पश्चात मतदान केन्द्रों की अंतिम प्रकाशन की सूची सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव को जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध करा दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीवान ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया की अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन कर लिया जाये। प्रारूप निर्वाच...