मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने सभी वार्ड में स्थित मतदान केन्द्र पर सहायता केन्द्र बनाया है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि बीएलओ द्वारा दिए गए मतदाता प्रपत्र को भर कर शहरवासी अपने वार्ड में पड़ने वाले मतदान केन्द्र पर बने सहायता केन्द्र में जाकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ मतदाता प्रपत्र वितरित करने और जमा करने में व्यस्त हैं, जिस कारण मतदान केन्द्र बीएलओ हमेशा उपलब्ध नहीं रह पाते। ऐसे में सभी वार्ड के मतदान केन्द्र में नगर निगम की ओर से सहायता केन्द्र बना कर नगर निगम के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त नगर निगम के कर्मी मतदाताओं द्वारा जमा प्रपत्र को बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे। ज...