कुशीनगर, नवम्बर 10 -- कुशीनगर। स्थानीय ब्लॉक के विन्दवलिया गांव के मुसहर बस्ती में रविवार को मतदाताओं में एसआईआर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने मुसहर परिवार में मतदाताओं के प्रति बीएलओ द्वारा मतदाता पुनर्निरीक्षण में अनदेखी का आरोप लगाया। विशुनपुरा ब्लॉक के विन्दवलिया मुसहर बस्ती में भाजपा नेता पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदाता पुर्ननिरीक्षण का कार्य निर्वाचन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसमे मुसहर परिवार के लोगों के साथ गावों में तैनात बीएलओ द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। साक्ष्यों का हव...