कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जनता दल (यू) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में जदयू जिला अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद ललन श्राफ व रविंद्र सिंह और मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का एक बड़ा मौका है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आठ जुलाई को जिले की सभी पंचायतों में जदयू कार्यकर्ता साइकिल रैली निकालेंगे, ताकि अभियान के प्रति आम जनता जागरूक किया ज सके। जि...