जहानाबाद, जुलाई 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार स्थित एक निजी सभागार में बुद्धिजीवी विचार मंच के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य और मखदुमपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य से गरीब लोगों को परेशानी हो रही है। जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं है, उन्हें प्राप्त करने में लोगों को परेशानी हो रही है। इससे गरीब लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई जिसमें स्थानीय उम्मीदवार को तरजीह देने की बात की गई। वैसा उम्मीदवार हो जो जनता के सुख दुख में शामिल हो। बैठक की अध्यक्षता विश्वनाथ यादव ने की। इस मौके पर अंबिका यादव, दिलीप चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख मोहन प्रजापत, रंजीत यादव, नौलेश यादव समेत बडी स...