अररिया, जुलाई 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित मदरसा रहमानिया ननकार में सीमांचल अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की। बैठक में मंच से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और इस बात पर गंभीर चर्चा की कि कैसे आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये, ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित नहीं रह पाये। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा की मतदान का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे मजबूत लोकतांत्रिक हथियार है। हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस अधिकार से कोई वंचित न रहे। हम विशेष ...