लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हि.प्र.। मतदाता सूची पुनरीक्षण को रद्द करने एवं विद्यालय रसोईया संघ के विभिन्न मांग के समर्थन में 22 जुलाई को पटना में आयोजित होने वाले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में स्थानीय संघ ने भी शामिल होने का निर्णय लिया है। बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू के जिला प्रभारी शिवनंदन पंडित ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्देशानुसार सरोज चौबे महासचिव बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू के आह्वान पर बिहार विधानसभा गेट के बाहर सुबह 11 बजे धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम जिसमें मतदाता पुनरीक्षण रद्द कर पुरानी वोटर लिस्ट पर चुनाव कराने, रसोईया को सरकारी कर्मी घोषित करने, मानदेय 1650 से बढ़कर तत्काल 10 हजार, 10 के बजाय 12 महीने का मानदेय, एनजीओ को मध्यान भोजन योजना से बाहर करने सहित 12 सूत्री मांग के समर्थन में पूरे बिहार राज्य क...